अररिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया सह जिला पदाधिकारी अररिया इनायत खान द्वारा आज इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित एवीएम वेयरहाउस का मासिक वाह्य निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीमती खान द्वारा उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला अग्निशमन पदाधिकारी अंचल अधिकारी अररिया सदर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें