सिरसिया में एनएच 106 को आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक जाम कर बवाल काटा।
सिंहेश्वर मधेपुरा
रविवार की रात को बाबा फ्युल सेंटर से आगे एक सिंहेश्वर पुलिस को मिली एक अज्ञात लाश की पहचान कमरगामा के सिरसिया वार्ड नंबर 2 निवासी परशुराम शर्मा का 16 वर्षिय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। मालूम हो की रविवार की रात को सिंहेश्वर पुलिस को बाबा फ्यूल सेंटर के आगे एक लाश मिली थी। जो लगता था कि कोई वाहन ठोकर मारकर कर भाग गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। सिंहेश्वर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। और उसके बाद शिनाख्त के लिए मधेपुरा थाना में रखा गया। शाम में उसके परिजनों ने उसे पता करते करते वहा पहचा तो लाश की शिनाख्त हो सकी। लेकिन परिजन जब लाश लेकर सिरसिया पहुंचे तो उसकी हत्या के आशंका को लेकर एनएच 106 को जाम कर दिया। जिस युवक के साथ सिपाही परीक्षा के लिए घर से निकला उसी पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने काफी मस्कत के बाद लोगों को समझाने में कामयाब रहे। उन्होंने जल्द सरकारी लाभ दिलाने में और दोषी की जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया की आवेदन के अनुसार कारवाई के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कर दिया।