सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा शहर में दिनांक 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक शहरी 3 फीडर का एवं 29 सितंबर से 30 सितंबर तक कलेक्ट्रेट फीडर का भी विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी। सदर अस्पताल मधेपुरा के लिए नया फीडर बनाया जा रहा है। जिसके सेफ्टी के लिए यह फीडर बंद रहेगी।प्रभावित होने वाले एरिया बिजली ऑफिस से लेकर के पूर्णिया गौला चौक तक, सुभाष चौक, कॉलेज चौक वार्ड नंबर 14, 15, 18 और बस स्टैंड से लेकर के जयपालपट्टी चौक, इन सभी जगह की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही बता दें सदर अस्पताल मधेपुरा के लिए सेपरेट फीडर बनाने का काम किया जा रहा है। जिससे ऑक्सीजन प्लांट एवं आईसीयू डायलिसिस इन सभी को निर्वाण रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सके। साथ ही इसके अलावा जहां कहीं भी कोई वायरिंग में दिक्कत है। उसे भी ठीक किया जा रहा है। खासकर जिस पोल पर तार लटक गया है। उसे भी साथ ही साथ ठीक किया जा रहा है। और इस संबंध में कनीय अभियंता शुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की तय समय के अंदर ही सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। छोटे छोटे कार्यों को आगे पूर्ण कर लिया जाएगा। मौके पर कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार, कनीय सारणी पुरुष समर कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार, मानव बल मो. गुड्डू आलम, पवन कुमार, सरवन कुमार, अभिषेक कुमार, मोहन कुमार, गाड़ी चालक मो. जब्बार एवं ललटू कुमार, संवेदक भूषण कुमार सिंह एवं टीम उपस्थित थे।