आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंत्री रत्नेश सादा के काफिले का घेराव कर सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी।

Dr.I C Bhagat
0


आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंत्री को घेर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पतरघट सहरसा

रंजन कुमार की रिपोर्ट


पतरघट प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका सहाय का संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा अनिश्चितकालीन प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा को विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सादा का सोमवार को गोलमा पश्चिम पंचायत में स्थानीय मुखिया अन्नु देवी के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के दौरान प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचनें से पूर्व बैंक मोड़ गोलमा के समीप उनके काफिले का घेराव कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तथा लंबित मांगों को अविलंब पूरा किए जाने की मांग किया। सेविकाओं के आक्रोश को देख मंत्री रत्नेश सादा ने वाहन से उतरकर सेविका सहायिका की लंबित मांगों के संबंध में कहा की बिहार सरकार आप लोगों की मांगों को पूरा करनें के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार कर रहीं हैं। उन्होंने कहा की हम आप लोगों के द्वारा दिए गए मांग पत्र के साथ बहुत जल्द हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इसका निराकरण करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंभा कुमारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा सामूहिक रूप से सेविकाओं ने मंत्री को स्मार पत्र सौंपकर अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर उन लोगों की लंबित बीस सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करवाए जाने की मांग की। मंत्री के द्वारा दिए गए मौखिक आश्वासन के बाद मंत्री के काफिलें को कार्यक्रम स्थल पर जानें दिया गया। इस दौरान लगभग आधा घंटा तक यातायात व्यवस्था अवरूद्ध रहा। मालूम हो की सेविका सहायिका संघ के द्वारा बीतें शुक्रवार से हीं लंबित बीस सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लटका हुआ है। जहां छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर के डटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner