कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज के द्वारा शिव गंगा तट विषेश आयोजन में सावन के दूसरे सोमवार को शिवगंगा तट पर महाआरती में नयनाभिराम दृश्य देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। सुबह से ही बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने शाम में शिवगंगा तट पर हो रहे काशी के तर्ज पर शिवगंगा आरती के भक्ति पुर्ण माहोल में अपनी थकान भुल गए।एडीएम अरूण कुमार द्वारा महाआरती का संकल्प पुजा कराते
इस अवसर पर शिव आराधना सह महाआरती में मुख्य यजमान एडीएम मधेपुरा अरुण कुमार सिंह ने विधिवत पूजा और संकल्प तापस पंडा समाज के दीपक ठाकुर, प्रिंस ठाकुर,अरविंद ठाकुर, सागर ठाकुर ने कराया। मौके पर एडीएम ने कहा शिव आराधना सह महाआरती में शामिल होने का पहला अनुभव बहुत सुखद रहा। सच में बनारस काशी का सारा दृश्य प्रस्तुत कर दिए। इस तरह के आयोजन से मन गदगद हो गया। मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह और रोशन ठाकुर ने फाउंडेशन के द्वारा संचालित शिव आराधना सह महाआरती और श्रावणी मेला सेवा शिविर की सराहना किरते हुए कहा श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के शिविर में देखा जा सकता है।बाबा सिंहेश्वर नाथ का मोमेंटो भेंट कर एडीएम को सम्मानित करते
इस अवसर पर फाउंडेशन परिवार के द्वारा एडीएम मधेपुरा अरुण कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए बाबा सिंहेश्वर नाथ का मोमेंटो भेंट किया। मौके पर राम जानकी न्यास के सुदेश शर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष रीता राय फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, गौरव कुमार झा, मनीष मोदी, सोनू भगत, उज्ज्वल कुमार, रामकुमार, बिट्टू चौरसिया, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, रिशभ कुमार, आनंद कुमार, विष्णु गुप्ता, कन्हैया कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें