संवाददाताओं को संबोधित करते एएसपी प्रवेंद्र भारती
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा जिला पुलिस और एसटीएफ एसओजी -12 टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अंतर जिला (सहरसा) के 25,000 रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी सहित कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही दो अपराधी फरार होने में सफल रहा। ये अपराधी सदर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तारी के मुख्य बिंदु
- गिरफ्तार अपराधी: प्रवीण कुमार उर्फ कारी, दिनेश यादव, रमेश यादव, भूपेन्द्र यादव, पप्पू कुमार यादव, दिलखुश कुमार
फरार अपराधी: पप्पू कुमार और दिलखुश कुमार
- बरामद सामान:
- 2 देशी कट्टा
- 2 देशी मास्केट
- मादक पदार्थ (गांजा - 248 ग्राम)
- मोटरसाइकिल
- मोबाइल
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
प्रवीण कुमार उर्फ कारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भर्राही थानांतर्गत ज्योतिष रजक की हत्या करने सहित कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस कार्रवाई
- मधेपुरा थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज किए गए हैं।
- गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
- मधेपुरा पुलिस का अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान जारी है।
एक टिप्पणी भेजें