जर्जर छत तोड़ने के दौरान गिरी छत 1 की मौत, 2 घायल
कोशीतक/मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा में रविवार की शाम स्कूल के पुराने जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान छत गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मुरलीगंज नगर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रहिका टोला की है। घायल मजदूर को स्थानीय लोगों ने मुरलीगंज सीएचसी में भर्ती करवाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान मुरलीगंज नगर पंचायत के जयरामपुरा वार्ड नंबर 10 निवासी सुदेश मंडल के बेटे ललन मंडल 30 वर्ष के रूप में हुई। वहीं घायलों में वार्ड नंबर 13 निवासी मनोहर यादव और वार्ड 10 निवासी कृष्ण कुमार शामिल है।मामले की जांच करते मुरलीगंज पुलिस अधिकारी
बताया गया कि शनिवार को प्राथमिक विद्यालय रहिका टोला के जर्जर भवन का नीलामी किया गया था। नीलामी में जिस व्यक्ति ने भवन को खरीदा था। उसके द्वारा रविवार को मजदूर लगाकर भवन को तोड़ा जा रहा था। शाम लगभग साढ़े 5 बजे भवन तोड़ने के दौरान ही छत टूटकर नीचे गिर गया। जिसके कारण तीन मजदूर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को मुरलीगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने ललन मंडल को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भवन तोड़वाने का टेंडर लेने वाले व्यक्ति फरार हो गया। इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें