कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी वार्ड नंबर 1 में दिन दहाड़े महिला चोर ने शिक्षक के घर दो लाख से अधिक संपत्ति चुरा लिया। जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजरहट में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार भगत अपने पत्नी का इलाज कराने गए हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे के आस पास लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। दरवाजा खुला देख शिक्षक और उनकी पत्नी को शक हुआ। इस बीच घर के गलियारे में दो महिला को घूमते पाया। शिक्षक ने जब महिला से पूछा कि आप लोग कौन हैं तो महिला ने डपटकर कहा कि आप कौन हैं। शिक्षक और उनकी पत्नी ने कहा कि वे इस घर के मालिक है। इस बीच गलियारे में घूम रही एक महिला भागने में कामयाब रही। जबकि दूसरी महिला को शिक्षक और उनकी पत्नी ने पकड़ लिया। हंगामा होते देख घटना स्थल पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए । इस बीच घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दी गई । पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महिला छत से भी कूद कर भागी है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लिया। पीड़ित शिक्षक श्री भगत ने बताया की चोरों ने अलमीरा तोड़ कर अलमीरा में रखा एक डेढ़ भरी का चेन और डिब्बा में रखा 25 हजार नगद चुरा लिया साथ ही उन्होंने बताया कि अब कमरा को देखने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वही अब चोरी की वारदात को महिला ही अंजाम दे रही है। इसका एक बड़ा गिरोह भी शामिल हो सकता है। थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की पकड़ी गई महिला अपना नाम रिंकू कुमारी और अपना पता फारबिसगंज बता रही है । पूछताछ जारी है ।
एक टिप्पणी भेजें