पेड़ पत्ता तोड़ने चढा युवक, हाइपरटेंशन तार की चपेट में आया मौत।

33 केबी हायपरटेंशन तार की चपेट में आया युवक 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी पंचायत के फुलहरा वार्ड नंबर 3 में बुधवार को 33 हजार केबी तार के करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत सिंहेश्वर के गौरीपुर वार्ड नंबर 3 निवासी राजेंद्र राय का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विकास कुमार घर के पास स्थित एक वृक्ष पर पत्ता तोड़ने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान वृक्ष के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार केबी हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में वह आ गया। तेज करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। करंट लगने के बाद युवक का शव वृक्ष पर ही लटक गया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई। खबर लिखे जाने तक शव वृक्ष पर ही लटका हुआ है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरने के कारण पहले भी हादसे की आशंका जताई जाती रही है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराने और सुरक्षित व्यवस्था की मांग की है। ताकि आगे होने वाले किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने