कमरगामा में पीओ ने जी राम जी योजना की दी जानकारी।

जी राम जी योजन के बारे में जानकारी देते पीओ 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- कमरगामा पंचायत के पंचायत भवन में मनरेगा के नाम बदलने के बाद वीबी जी राम जी यानी विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण गारंटी अधिनियम की एक बैठक पंचायत के मुखिया जय कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ग्रामीणों को इस अधिनियम के उद्देश्य एवं कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया गया। पहले से चल रहे मनरेगा योजना और इस योजना में क्या नया है। इसके बारे में विस्तृत से बताया गया इस योजना में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इससे क्या लाभ होगा। नया अधिनियम से किसानों को क्या-क्या लाभ होगा। वही मजदूरों को क्या लाभ होगा। मांग आधारित वित्त पोषण से मानक वित्तीय पोषण की ओर बदलाव क्या हो रहा है। मनरेगा की सीमाएं जिसके कारण इस योजना में हुए संशोधन की  जानकारी दी। मौके पर ग्राम सभा ने उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी सिंहेश्वर सुधांशु शेखर, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, उपमुखिया बद्री मंडल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रणधीर रमण, वार्ड सदस्य संतोष कुमार, मुकेश कुमार, योगेन्द्र सरदार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इंद्र शेखर कुमार, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र  विश्वास, विकास मित्र तेज नारायण ऋषिदेव एवं  स्वछता कर्मी गण विनोद राजभर, ओमप्रकाश गुप्ता, शंभू गुप्ता, मंजू देवी, छोटेलाल ठाकुर अभिनंदन कुमार, सोनू कुमार, एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने