कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जेएनकेटी मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सक, जीएनएम, और कर्मी के साथ बाल विवाह मुक्त भारत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा के प्रभारी अधीक्षक स उपाधीक्षक डॉक्टर प्रिय रंजन भास्कर के द्वारा "बाल विवाह मुक्त भारत " के आयोजन पर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का सभी को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान एक राष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य भारत में बाल विवाह को समाप्त करना है। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विभिन्न नागरिक संगठनों के बीच एक संयुक्त प्रयास है, जो जमीनी स्तर पर जागरूकता, नीतियों में बदलाव और कानूनी कार्रवाई पर केंद्रित है। अभियान का मुख्य उद्देश्य 2030 तक बाल विवाह को भारत से खत्म करने का है। मौके पर उपाधीक्षक डा. अंजनी कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. रूहुल्लाह, डा. दीपक कुमार, डा. सतपाल, डा. दीपा कुमारी, डा. अमन उत्कर्ष, मेट्रोन रेणु कुमारी के साथ अन्य परिचारिका श्रेणी " ए " एवं अर्चना कुमारी, साक्षी कुमारी, बड़ा बाबू नीलकमल, जयंत कुमार, शुभम कुमार, अमरिंदर कुमार, सोहन कुमार, मो. दानिश के साथ-साथ अन्य कर्मचारी एवं मरीज के परिजन उपस्थित हुए।
बाल विवाह के उन्मूलन में जेएनकेटी के चिकित्सक और कर्मी ने बढ़ाया जागरूकता का पाठ।

إرسال تعليق