विवाह पंचमी पर सुखासन में चल रहे कुश्ती के अंतिम दिन बेहद रोमांचकारी रहा। उमड़ा दर्शकों का सैलाब।


कुश्ती पहलवान से हाथ मिलाकर खेल शुरू करवाते दिनेश यादव हर तरह का दाव आजमाते भारतीय पहलवान 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:-  सिंहेश्वर के सुखासन पंचायत में विवाह पंचमी के अवसर पर कोशी नदी के परमाने तट पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का गुरुवार को अंतिम दिन बेहद रोमांचक रहा। मुकाबलों की शुरुआत पहलवानों से हाथ मिलाकर पुर्व नपं सदस्य दिनेश कुमार यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू ने करवाई। पहले दिन के मुकाबले दुसरे दिन भारी संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। आज खेले गए रोमांचक मुकाबले में अमन पहलवान कानपुर और छोटे पहलवान मधुबनी के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जो ड्रॉ रहा।

चंद्रसेन पहलवान बरेली और जुबेद पहलवान दिल्ली का मुकाबला भी बराबरी पर समाप्त हुआ।

छोटा डॉन राजस्थान को आजाद पहलवान हरिद्वार ने चित किया।

महिला वर्ग में रोशनी प्रयागराज ने सोनम पांडे बनारस को धुल चटाई।

वहीं शिवांगी बक्सर ने रोशनी प्रयागराज को पराजित कर जीत दर्ज की।

गुंगा थापा नेपाल ने टाइगर पहलवान को मात दी।

बसंत थापा नेपाल ने काला चीता मध्य प्रदेश को कड़े संघर्ष में हराया।

गोलू पहलवान और भूकंप पहलवान के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

पारस थापा नेपाल ने संदीप राउत राजस्थान पर जीत हासिल की।

इसी क्रम में चंद्रसेन पहलवान बरेली और भूकंप राणा हरियाणा की भिड़ंत बराबरी पर रही।

बाबा निर्दोष छपरा ने टार्जन पहलवान राजस्थान को हराया।

शाका राणा हरियाणा और तूफान पहलवान का मुकाबला भी बराबरी का रहा।

सुल्तान वारसी जम्मू-कश्मीर ने ठाकुर मस्तान सिंह को पराजित किया।

अंतिम मुकाबले में संदीप राणा राजस्थान और जुबेद राणा दिल्ली की भिड़ंत भी ड्रॉ रही।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चंद्र किशोर यादव ने निभाई। मौके पर मुकेश कुमार मुन्ना, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह सुखासन पैक्स अध्यक्ष  शिवचंद्र चौधरी, मेला समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, कोषाध्यक्ष सलमान खान, सचिव आकाश कुमार, सदस्य अशोक चौधरी, रोशन संगठन मंत्री अबुजर खान, पप्पू चौपाल, मुन्ना पोद्दार, पिंटू मेहता, हीरा शर्मा, हेतराम कुमार, सोहन कुमार, पवन ठाकुर, विनय यादव, चंद्रशेखर पटेल एवं अनिल कुमार यादव मौजूद थे। 

Post a Comment

أحدث أقدم