बीपीएससी की परीक्षा देकर घर लौट रहे सड़क दुर्घटना में घायल दुसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत।

 

 सड़क हादसा इलाज के दौरान मृतक राज कुमार का फाइल फोटो 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- 13 सितंबर को भागलपुर से बीपीएससी की परीक्षा देकर जजहट सबैला लौट रहे 2 बाइक सवार युवक मधुबन के पास सड़क  दुर्घटना सुपौल जिला के झउरा निवासी रामानंद यादव का पुत्र चंद्र भुषण कुमार उर्फ पप्पू की मौत उसी दिन हो गई थी। दुसरा युवक जजहट सबेला वार्ड नंबर 8 निवासी अनिल यादव का पुत्र राज कुमार भी उस घटना में घायल हो गया था। जिसे जेएनकेटी मेडिकल कालेज ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जिसका इलाज नेपाल के एक अस्पताल में चल रहा था। रविवार को रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 8 दिन तक नेपाल के नीजी अस्पताल में इलाज चलता रहा।पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करते परिजन 

आईआईटी से इंजिनियर बन गुगल में नौकरी करता था।

राजकुमार आईआईटी दिल्ली से इन्जिनियरिंग किया था। और दिल्ली में ही गुगल में काम कर रहा था। परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही घर आया था। इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा में हमेशा भाग लेता था। सोमवार को सुबह जब शव एंबुलेंस से घर पहुंचा तो पुरा गांव गमगीन हो उठा। इसकी सूचना भर्राही थाना को दिया गया। भर्राही थाना के एसआई ने वहा पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया। अंतिम संस्कार में राजद  विधायक चंद्र हास चौपाल, सिंहेश्वर के उप प्रमुख मुकेश यादव, दीपक यादव, सनोज यादव, वीपीन कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, शंभु यादव, दुःखी यादव, हरे राम यादव, कपालेश्वर यादव, अशेवर यादव, शिकारी यादव, उमेश यादव, गौरीशंकर यादव, संतोष कुमार, शंकर यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। साथ ही पुर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फोन पर शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया। 

Post a Comment

أحدث أقدم