जी न्यूज के दिलेर पत्रकार शंकर सुमन गले में फंदा लगाया
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा जिले से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जी न्यूज के लंबे समय से जिला संवाददाता रहे शंकर कुमार सुमन का शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें पत्नी से पारिवारिक विवाद का जिक्र किया गया है। मूल रूप से मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर निवासी शंकर कुमार सुमन पिछले लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने कई प्रमुख अखबारों और चैनलों में काम किया था और जिले में उनकी पहचान एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में रही। घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पत्रकार की मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और आसपास के सैकड़ों लोग उनके आवास पर जुट गए। स्थानीय पत्रकार, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने घटना पर गहरी चिंता और शोक जताया है।घटना की सूचना मिलते ही पत्रकारों की टीम वहा पहुंची
शंकर कुमार सुमन पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं सरस सलिल जैसे बड़े मैगजीन और फिर कई बड़े अखबार के साथ टीवी चैनलों में काम कर चुके हैं पिछले 15 वर्षों से लगातार को जी मीडिया के साथ काम कर रहे थे, इसके साथ ही नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष के रूप में पत्रकारों की हित के लिए लड़ाई लड़ रहे थे हाल ही में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया गया था, उनका इस तरह जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपुर्निय क्षति मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण यह आत्महत्या की घटना हुई है। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
إرسال تعليق