धुमधाम से बेलनौती का कार्यक्रम संपन्न।

 पालकी में मैया को लेकर दुर्गा मंदिर आते श्रद्धालु बेल के पेड़ के नीचे पुजा, आरती करते पुजारी 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नवरात्रा के सातवें दिन सोमवार को देवी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त निमंत्रित जुड़वा बेल को तोड़कर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति दुर्गा मंदिर में लाया गया।  इसे लेकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और सिंहेश्वर बाबा मंदिर के दुर्गा मंदिर में मैया की पालकी लेकर श्रद्धालु अलग- अलग जगहों पर निमंत्रित बेल के पेड़ पुलिस लाइन और बाबा मंदिर के दुर्गा मंदिर के पिछे बेल वृक्ष के पास गए। विधिवत पुजन के बाद बेल तोड़ीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ। बाबा मंदिर के दुर्गा मंदिर में बेल तोड़ी कार्यक्रम करते 

वही सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और न्यास समिति के दुर्गा मंदिर की ओर से आयोजित बेल तोड़ी का कार्यक्रम भक्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से भक्त धूमधाम से मैया की पालकी लेकर निमंत्रित स्थल पुलिस लाइन पहुंचे। श्रद्धा और भक्ति भाव से बेल के वृक्ष के पास पहुंच कर पूजा और आरती की। इस बीच मैया के भक्तों के जयकारे से पुरा वातावरण गूंजता रहा। वहीं सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के दुर्गा मंदिर के लिए मैया की पालकी मंदिर के पास बेल वृक्ष के पास पहुंचा। जहां रविवार को ही देर शाम को निमंत्रण दिया गया था। वहां श्रद्धालुओं के साथ मंदिर न्यास के कर्मी, मंदिर के पंडित पुजारी व अन्य मैया की पालकी यात्रा में शामिल हुए। पूजा और आरती के बाद बेल तोड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के स्थाई अध्यक्ष दिनेश यादव, पवन भगत, विशंभर स्वर्णकार, अशोक भगत, जनार्दन भगत, रूपौली  पैक्स अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, भूमी राम, अनिल भगत, शंकर चौधरी, शंकर अग्रवाल, विष्णु शर्मा, दिनेश शर्मा, बाबा मंदिर में पुजारी लाल बाबा, रघु बाबा, नीतीश ठाकुर, न्यास समिति सदस्य दिलीप खंडेलवाल, रौशन ठाकुर, हरेंद्र मंडल, सरोज सिंह, अमरनाथ ठाकुर, सहित कई श्रद्धालु मौजूद थें।

Post a Comment

أحدث أقدم