कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा-पुर्णिया एनएच-107 पर निर्माणाधीन सड़क की बदइंतजामी से रविवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। मीरगंज चौक समीप उड़ती धूल और प्रशासन की उदासीनता से परेशान ग्रामीणों व दुकानदारों ने एनएच 107 मुख्य मार्ग को मीरगंज चौक पर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत और लगातार उड़ती धूल से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खासकर मीरगंज स्कूल से लेकर रामपुर सीमा तक धूल की वजह से न सिर्फ राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है बल्कि लोग सांस संबंधी बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं। बच्चे दूषित हवा और धूल युक्त भोजन के कारण बीमार पड़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान कभी-कभार पानी का छिड़काव कर खानापूर्ति की जाती है। लेकिन नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासी भाकपा नेता अनिल भारती ने कहा कि इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दिन में कम से कम दो बार सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए ताकि लोगों को धूल से राहत मिल सके। लेकिन अधिकारियों को आम जनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है। इधर स्थानीय युवाओं ने भी कहा कि जिला प्रशासन तक बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे लोग दूषित सांस लेने को मजबूर हो चुके हैं। करीब एक घंटे के बाद मुरलीगंज थाना से दल बद के साथ पहुंची एसआई पल्लवी प्रिया ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। जाम खत्म होने के कुछ देर बाद संबंधित एजेंसी द्वारा पानी का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द मीरगंज चौक से लेकर रामपुर सीमा तक की सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि लोगों को धूल से निजात मिल सके।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें