50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।

 50 हजार का इनामी अपराधी बलबंत सरदार गिरफ्तार 



कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:-मधेपुरा पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से शंकरपुर थाना क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार को गिरफ्तार किया है। बलवंत सरदार पर डकैती, गृहभेदन और आर्म्स एक्ट समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शंकरपुर थाना के टॉप टेन 10 सूची में शामिल था और उसके गिरोह में विभिन्न थानाक्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

बलवंत सरदार का आपराधिक इतिहास:

डकैती और गृहभेदन : बलवंत सरदार का गिरोह शंकरपुर थाना क्षेत्र और अंतर जिला सुपौल, अररिया में हथियार का भय दिखाकर डकैती, लूट और गृहभेदन जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।

आपराधिक मामले दर्ज: बलवंत सरदार पर त्रिवेणीगंज, भरगामा, फारबिसगंज और शंकरपुर थानों में कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती और गृहभेदन जैसे मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी की जानकारी:

एसटीएफ की भूमिका : एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की और बलवंत सरदार को गिरफ्तार किया।

पुलिस की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश और एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान बलवंत सरदार को उसके गांव बरियाही से गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने