संदिग्धावस्था में हुई मौत, आक्रोशितों ने किया एनएच 106 जाम
लोगों ने आक्रोश जताया
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- जजहट सबैला निवासी अशोक यादव सुबह 9 बजे के करीब धान में का घास काटने पतराहा मुसहरी में स्थित खेत में गया था। जब आने में काफी लेट हो गया तो घर के लोग उसे खोजने गया। जब मुसहरी स्थित अपने खेत में पहुंचा तो देखा बाउंड्री का गेट अंदर से बंद है। उसका पुत्र भूषण कुमार गेट तोड़ कर जब भीतर गया तो देखा की पिता अशोक यादव मृत पड़ा हुआ है। उसके नाक से मुंह से खून निकल रहा है वह हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों की सुचना पर मधेपुरा पुलिस भी पहुंची। और आनन फानन में बिजली के करंट से मरने की बात कह कर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले गया।
आक्रोशित लोगों ने सबैला में सड़क जाम किया।
पुलिस द्वारा बिजली के करंट से मरने की बात सुन कर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। और मधेपुरा पुलिस पर सीधा पैसा खाने का आरोप लगा कर बताया की यह हत्या है। उसके चचेरे भाई शोभा कांत यादव ने बताया की जब वहा पर दुर दुर तक बिजली का पोल नही तो बिजली कहा से आ गया। वही लोगों ने बताया कि जब यहां आए तो ग्रामीणों ने कहा 4-5 लड़का बाउंड्री फलांग कर अंदर घुसा था। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे।
एक टिप्पणी भेजें