कमरगामा के राजस्व महा अभियान के शिविर में लिया गया आवेदन।

राजस्व महाअभियान में कर्मचारियों को निर्देशित करते सीओ राजस्व महा अभियान में आवेदन जमा करते भू-धारियों 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- ग्राम पंचायत कमरगाम में राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत भवन कमरगाम में सैंकड़ों भू-धारियों का जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार, जमाबंदी बंटवारा एवं लगान में त्रुटि का आवेदन प्राप्त किया गया। इस दौरान अधिकारी लोगों की समस्या को सुन कर हल करने का प्रयास भी करते रहे। इस शिविर में कुल 158 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर अंचल अधिकारी सिंहेश्वर नवीन कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी उमर अंसारी, कमरगामा मुखिया जयकृष्ण शर्मा, कार्यपालक राजू सरदार, किसान सलाहकार राणा संग्राम सिंह, विकास मित्र तेज नारायण ऋषिदेव, राजेश कुमार, वार्ड सदस्य संतोष कुमार आदि ऑपरेटर उपस्थित हुए।

Post a Comment

और नया पुराने