कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर नगर पंचायत में अस्पताल रोड के पास एक अज्ञात बाईक की ठोकर से एक 60 वर्षिय वृद्ध झबर ऋषिदेव की मौत हो गई। इस बाबत उसकी 58 वर्षिय पत्नी सजनी देवी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरे पति 30 जून को दवा लेने सिंहेश्वर ओटो से गया। और हास्पील रोड के मुह पर उतर गया। उसी दौरान एक युवक तेज रफ्तार से बाईक चलाते हुए ठोकर मार कर शर्मा चौक की तरफ फरार हो गया। बाईक की ठोकर से मेरे पति वही गीर गया। स्थानीय लोगों ने उठाकर सीएचसी सिंहेश्वर ले गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया। जहा इलाज चल रहा था। एक जांच के लिए मधेपुरा जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जानकारी मिली मामला दर्ज कर कार्रवाई कि जा रही है।
अज्ञात बाईक सवार की ठोकर से एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत।
Dr.I C Bhagat
0
एक टिप्पणी भेजें