कोशी तक/ मधेपुरा:- महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन, मधेपुरा के निर्देशानुसार जिला पंचायत संसाधन केंद्र मधेपुरा में निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों महिला मुखिया गण के साथ सखी वार्ता-सह-संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस क्षमता वर्धन कार्यक्रम में:
विषय चर्चा : जिला मिशन कोऑर्डिनेटर मो. इमरान आलम ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर चर्चा की।
वित्तीय साक्षरता : विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जिला हब कार्यालय मधेपुरा महिला मुद्दों से संबंधित मामलों का समाधान संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर करता है।
उपस्थिति : नीतू मिश्रा, कुमारी काजल, डीपीआरसी, आदर्श राज, पिरामल फाउंडेशन आदि उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी देना और उन्हें सशक्त बनाना था।
एक टिप्पणी भेजें