अपराधी क्रांति कुमार और चंदन कुमार के साथ पुलिस
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों, क्रांति कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी 6 अगस्त 2025 को सदर थाना क्षेत्र में राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर इन अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र और लूटी गई मोबाइल के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी की जानकारी:
गिरफ्तार अपराधी : क्रांति कुमार और चंदन कुमार
आयु : दोनों की उम्र करीब 21 वर्ष
पता : साहुगढ़ बाजार टोला और साहुगढ़ दिवानी टोला, मधेपुरा
बरामद सामान :
1 देशी कट्टा
2 जिंदा गोली
1 पल्सर 220 मोटरसाइकिल
4 मोबाइल (जिनमें से 2 लूटी गई थीं)
अपराधियों का अपराधिक इतिहास:
क्रांति कुमार के खिलाफ मधेपुरा थाने में 4 मामले दर्ज हैं।
चंदन कुमार के खिलाफ मधेपुरा थाने में 2 मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें