कोशी तक/ मधेपुरा:- सरकार द्वारा सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मधेपुरा में बिजली विभाग ने पार्वती साइंस कालेज के पास केनोपी लगाकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस योजना के तहत:
योजना का लाभ: सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।
आवेदन की आवश्यकता नहीं : इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कोई आवेदन या शुल्क नहीं देना है।
अतिरिक्त यूनिट पर शुल्क : अगर उपभोक्ता 125 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, तो केवल अतिरिक्त यूनिट पर ही शुल्क लिया जाएगा।
सावधानी : बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को इस योजना से जुड़ी कोई कॉल, मैसेज या लिंक नहीं भेजा जा रहा है। इस तरह की कॉल या मैसेज फर्जी और साइबर ठगी का मामला हो सकता है।
शिकायत या जानकारी के लिए संपर्क: उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं या विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं।
यह योजना सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के 11 लाख 2 हजार 551 परिवारों पर लागू है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को बिजली बिल से राहत देना है।
एक टिप्पणी भेजें