कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज के पोखराम परमानंदपुर में डीलर चंद्र किशोर यादव पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगा है। लाभुकों का कहना है कि डीलर ने अगस्त महीने का राशन नहीं दिया है, जबकि उनका अंगूठा ले लिया गया है। साथ ही आरोप है कि डीलर प्रति यूनिट एक किलो राशन काट लेते हैं और मनमाने तरीके से राशन वितरण करते हैं।
आरोपों का विवरण:
- अगस्त का राशन नहीं दिया : वार्ड नंबर पांच के लाभुकों ने बताया कि डीलर ने अगस्त का राशन नहीं दिया।
- प्रति यूनिट राशन में कटौती : लाभुकों का आरोप है कि डीलर प्रति यूनिट एक किलो राशन काट लेते हैं।
- मनमाना वितरण : डीलर द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरण का आरोप है.
कार्रवाई की मांग:
लाभुकों ने वरीय अधिकारियों से जांच की मांग की है ताकि अगस्त माह के राशन गबन मामले का खुलासा हो सके और दोषी पर उचित कार्रवाई हो। एमओ प्रभाष कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और लाभुकों की शिकायत की जांच की जाएगी।
मुरलीगंज से अंशु भगत
إرسال تعليق