अंचल अधिकारी के किया महा अभियान शिविर का जांच


राजस्व महा अभियान में रैयतों से संवाद करते सीओ नविन कुमार सिंह 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत राजस्व महाअभियान के तहत बेहरी पंचायत में घर घर जमाबंदी पंजी वितरण किए जाने के पश्चात प्रथम शिविर बेहरी पंचायत भवन में आयोजन किया गया । 
शिविर की जांच अंचल अधिकारी सिंहेश्वर नवीन कुमार सिंह के द्वारा किया गया एवं शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर भारी संख्या में रैयत उपस्थित थे, जिनको संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि महा अभियान के प्रथम चरण में घर घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया है एवं वितरण पश्चात आज शिविर लगाया गया है जिसमें रैयतों के द्वारा आवेदन प्राप्त किए जा रहे है एवं उनका आनस्पाट निबंधन किया जा रहा हैं। रैयत निम्न प्रकार के 4 सेवाओं के लिए आवेदन दे सकते हैं।
1. जमाबंदी में त्रुटि में सुधार
2. छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना
3. उत्तराधिकार नामांतरण
4. बंटवारा नामांतरण

अभी तक कुल 40 आवेदन प्रपत्र हो चुके थे एवं बड़ी संख्या में रैयत आवेदन जमा करने हेतु उपस्थित थे।अंचल अधिकारी द्वारा आगे बताया गया कि अंचल सिंहेश्वर अंतर्गत सभी पंचायतों में 4 दिन कैंप किया जाना प्रस्तावित है। पंचायत बेहरी में प्रथम शिविर 29 एवं 30 अगस्त एवं द्वितीय कैंप 7 एवं 8 सितंबर को लगाया जाना है। उक्त शिविर में रैयत उपस्थित होकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने