वाइरल वीडियो के आधार पर हथियार सहित 3 स्टंट बाज अपराधी गिरफ्तार

  सोशल मीडिया पर हथियार वायरल करने वाला 3 शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक अनमोल कुमार, बिट्टू कुमार और रौशन कुमार हैं। जिन्होंने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल किया था।

गिरफ्तार युवकों के पास से बरामद 

 एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस तीन मोबाइल फोन एक प्लस कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसमें जियो कंपनी का सिम लगा हुआ था। इंनफिनिक्स कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल बिना सिम लगा हुआ। रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसमें एयरटेल और जियो कंपनी के सिम लगा हुआ थे। एक प्लसर 220 मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एई 2550 था। पुलिस ने सनहा संख्या 954/25 और 979/25 दर्ज की गिरफ्तार युवकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने, हथियार खरीद-बिक्री करने और रंगदारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

और नया पुराने