कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस की ओर से नीट पीजी का रिजल्ट जारी हो गया है। मंगलवार देर शाम रिजल्ट की घोषणा की गई। नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट में मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर के लाल ने पहले ही एटेम्ट में नीट पीजी का रिजल्ट क्रेक कर लिया। इस बाबत सिंहेश्वर नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी राजेश खेतान ने बताया कि उसका पुत्र डा. यश खेतान ने बुधवार देर शाम को निकले पीजी नीट के पहले एटेम्प में 5451 रैंक लाकर परिवार को खुश होने का मौका दिया है। मालूम हो की डा. यश खेतान ने आईजीएमएस से एमबीबीएस करने के बाद नीट पीजी की परीक्षा में 581 अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है। उसकी मां कविता खेतान ने बताया की मेरा पुत्र जेनरल मेडिसिन से अब एमडी करने का रास्ता साफ हो गया है। इस खुशी के मौके पर उनके पिता को उनके पुत्र की इस उपलब्धि पर अरविंद प्राण सुखका, नरेश अग्रवाल, लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, संजीव भगत, मुकेश साह, राकेश कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार भगत, शंकर भगत, नगर अध्यक्ष भाजपा बिष्णु शर्मा, अमित खेतान, गोविन्द खंडेलवाल, सहित कई शुभचिंतकों ने शुभकामना दी।
إرسال تعليق