कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कर्मी की बाईक सोमवार को कार्यालय के पास से ही चोरी हो गई थी। उसे पुलिस की मदद से खेदन चौक मधेपुरा से पकड़ा। जानकारी के अनुसार दुर्गा चौक स्थित आरबीएल फाइनेंस कंपनी के आफिस के एक कर्मी सुमन कुमार अपनी बाइक रोज की तरह आफिस के पास ही लगाया था। रात में वहा से बाईक गायब थी। खोजबीन में पता नही चला तो सीसीटीवी फुटेज देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में एक विकलांग उसका गाड़ी लेकर जाता दिखा। खोजबीन में पता चला वह खेदन चौक मधेपुरा में गाड़ी लेकर खड़ा है। उसके बाद पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा गया। उसकी शिनाख्त मधेपुरा के साधुगढ़ वार्ड नंबर 2 निवासी राजेंद्र सोनार का पुत्र मंजीत सोनार के रूप में हुई। इस बीच में सोमवार लगातार सिंहेश्वर से श्रद्धालुओं के बाईक की चोरी की घटना में तेजी आई थी। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की चोरी की बाईक के साथ चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
चोरी हुई बाइक के साथ बाइक चोर को पकड़ा।
Dr.I C Bhagat
0
Tags
सिंहेश्वर मधेपुरा
إرسال تعليق