भर्राही ओवर ब्रिज पर गार्डर लगाने का काम अंतिम चरण में।

 आईएलएफएस के अधिकारी गार्डर लगाने का निरीक्षण करते युद्ध स्तर पर शुरू हुआ गार्डर लगाने का काम 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:-  बीरपुर से विहपुर तक 106 किलोमीटर सड़क निर्माण कंपनी के कार्यों में तेजी दिखाई दे रही है। बुढावे पुला पर आवागमन शुरू होने के बाद आईएलएफएस कंपनी ने लोगों की आशा को जीवंत कर दिया है। अब भर्राही में हो रहे रेलवे लाईन के ऊपर बन रहा आरओबी का निर्माण कार्य पुरा होने जा रहा है। हालांकि कंपनी रेलवे से आरओबी पर गार्डर लगाने के लिए रेलवे से सट डाउन के आदेश का इंतजार था।  रेलवे विभाग से सट डाउन मिलने के बाद आईएलएफएस ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने रेलवे लाईन के ऊपर गाडर चढ़ाने का काम लगभग संपन्न होने वाला है।  इस बाबत आईएलएफएस के एडमिन मैनेजर सुमन सिंह के बताया कि बहुत ही जल्द यह रेलवे ओवर ब्रिज चालू कर दिया जायेगा। जिससे भागलपुर, चौसा, ग्वालपाड़ा, उदाकिशुनगंज की ओर से आने वाली वाहनों को जाम से निजात मिलेगी और उसे समपार फाटक के पास रूकना नही पड़ेगा।

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह 

 आईएलएफएस और रेलवे के द्वारा ओवर ब्रिज का काम पूरा होते देख स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया है। लोगों ने बताया काफी दिनों के बाद देखा सपना पूरा हो रहा है। मौके पर आईएलएफएस के पीडी विभुति नारायण, डीजीएम राशिद खान, एजीएम के के श्रीवास्तव, एजीएम दिना नाथ शर्मा, एजीएम एसआर पांडा, धनेश कुमार अलोक मनी, तवरेज खान, पंकज सिंह, सौरभ सोनु, केबी सिंह सहित कई आईएलएफएस और रेलवे के कर्मी और अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने