16 अगस्त से राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी की प्रति वितरण करेंगे।

16 से राजस्व महा अभियान शुरू 



कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा "राजस्व महा-अभियान" चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य घर/पंचायत तक पहुंचकर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधारना है।

सीओ ने बताया अभियान की मुख्य बातें:

- उद्देश्य : डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमा बंदियों को ऑनलाइन करना।

- शिविर : 19 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में हल्का वार विशेष शिविर लगेंगे।

- आवेदन : भरे हुए आवेदन पत्र जरूरी कागजातों के साथ शिविर में जमा करें।

- घर-घर वितरण : 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप अपने पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव या वार्ड सदस्य से संपर्क कर सकते हैं। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप किसी सर्च इंजन का उपयोग कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने