बीपीएससी शिक्षक राम टहल दास की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार।

 बीपीएससी शिक्षक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार 


कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में मई महीने में लालपुर सरोपट्ट रोड के स्थित वेदांत स्कूल के समीप शंकरपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा में पदस्थापित शिक्षक राम टहला दास की हत्या के मामले में आरोपी पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड नंबर 13 निवासी देवनारायण साह का 20 वर्षीय पुत्र छेदी साह उर्फ ऋषभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार उदा किशनगंज निवासी शिक्षक राम टहला दास के हत्या में फरार चल रहे अप्राथमिक अभियुक्त को थाना में पद स्थापित अवर निरीक्षक कृष्णदेव प्रसाद सिंह के द्वारा रात में गुप्त सूचना मिलने पर गणेशपुर स्थान से गिरफ्तार किया। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला की हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी भी शामिल था।  जिस पर की पुरैनी थाना में 38/25 एवम 99/25 छीनतई का मामला दर्ज है। वही गिरफ्तार अभियुक्त में अपने बयान में कबूल किया कि राम टहल दास की हत्या के लिए जेल में बंद किसी अपराधी में 2 लाख की सुपारी दी थी। और उसके ही द्वारा यह भी बताया गया था कि मृतक कब अपने स्कूल से मधेपुरा स्थित अपने आवास पर जाता है। इसी तहत अपने दो अन्य साथियों के साथ पल्सर बाइक से आकर शिक्षक को गोली मारी दी थी। इसके बाद पुनः वापस अपने घर की ओर चला गया था।

Post a Comment

और नया पुराने