कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे गणेश महोत्सव में रविवार को पुरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रथम पुज्य विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पुजा के पांचवें दिन का यजमान नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी अपने पति शिवचंद्र चौधरी और पुरे परिजनों के साथ पुजा पर बैठा। मुख्य पुजारी प्रदीप राम के साथ पंडित शांतिनाथ झा ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराया। आज दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुरू कर दिया गया। वही संध्या में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। वही देर संध्या बारिश ने कुछ खलल डालने का प्रयास किया।
7.30 बजे संध्या आरती में उमड़ी भीड़।
गणेश महोत्सव में शाम 7.30 बजे की आरती में भारी भीड़ उमड़ी। जिससे महोत्सव में माहौल भक्तिमय रहा। संध्या आरती के लिए 7 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है।
मेला में सजा है झुला और कई दुकान।
गणेश महोत्सव मेला को लेकर भी सिंहेश्वर वासियों का उत्साह चरम पर दिख रहा है। इस बाबत गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार रमानी ने कहा इस बार गणेश महोत्सव में शाम होते ही मेला और पुजा का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। झुला और आकर्षक समानों और खाने पीने की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। शाम में सीएचसी सिंहेश्वर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने आतिफ रियाजी के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य कैंप लगाया है । जिसके कारण भी लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। मौके पर उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, महासचिव प्रधान भारती, सचिव रामाशिष रमानी, कोषाध्यक्ष चंदन साह, सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार साह, व्यवस्थापक कैलाश रामानी, कार्यालय प्रभारी राजेश पोद्दार, सहायक कार्यालय प्रभारी ईश्वर कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सूचना प्रभारी सुमित वर्मा, सह सूचना प्रभारी बबलू कुमार, पंडाल प्रभारी अमित कुमार भगत, सह पंडाल प्रभारी गोपाल भगत, पुजारी प्रदीप राम और विनोद साह, गुड्डू कुमार, रौनक कुमार, हिमांशु कुमार, राजू कुमार, गौरव कुमार, अविनाश कुमार और विष्णु कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें