अंतरजिला अपराधकर्मी हरभजन सिंह यादव गिरफ्तार।


सदर थाना मधेपुरा 



कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर जिला अपराधकर्मी हरभजन सिंह यादव को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। हरभजन सिंह यादव पर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मधेपुरा-सहरसा एनएच-107 पर राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करता था। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार और मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मिलेन्द्र प्रसाद मंडल की टीम ने छापेमारी कर हरभजन सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के विवरण

-हरभजन सिंह यादव उम्र करीब 19 वर्ष, पिता दिनेश यादव, वार्ड नंबर 8, थाना बैजनाथपुर, जिला सहरसा

बरामद सामान

देशी पिस्टल- 1, जिंदा कारतूस -2

छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मिलेन्द्र प्रसाद मंडल शामिल हैं।

Post a Comment

और नया पुराने