60 लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कारोबारी लव कुमार को 600 ग्राम स्मैक (बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त :
लव कुमार पिता-गजेन्द्र यादव, सा. बैरवा वार्ड नंबर 07, थाना व जिला-मधेपुरा
बरामद सामान :
- मादक पदार्थ : 600 ग्राम स्मैक
- मोबाइल
कार्रवाई :
अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने लव कुमार के घर पर छापामारी की।
मामला दर्ज :
मधेपुरा थाना कांड संख्या 841/25 दिनांक-10.08.25 धारा-8(c)/21(c) एनडीपीएस एक्ट
लव कुमार का अपराधिक इतिहास :
मधेपुरा थाना कांड संख्या 817/19 दिनांक-17.09.19 धारा-341/323/379/504/506/34 भादवि
एक टिप्पणी भेजें