कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा :- प्रखंड क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत में डीलर द्वारा 1 माह का राशन वितरण में ग्रामीणों के अनियमितता की शिकायत पर की जांच करने पहुंचे मुरलीगंज एमओ के साथ डीलर के द्वारा मारपीट की घटना का मामला प्रकाश में आया है। घटना की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार मंडल ने मुरलीगंज थाना में की है। एमओ के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, पोखराम वार्ड नंबर 05 और 06 के कई लाभार्थियों ने आरोप लगाया था कि डीलर चंद्र किशोर यादव ने मई से अगस्त 2025 तक अंगूठा लेकर तीन माह का राशन दिया, लेकिन अगस्त माह का अनाज नहीं दिया। यह मामला सोशल कोशी तक और प्रिंट मीडिया में भी सामने आया था, जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वह जांच के लिए मौके पर पहुंचे। एमओ ने बताया कि जांच के दौरान लाभार्थियों के बयान दर्ज किया जा रहा था। तभी डीलर चंद्र किशोर यादव अपने तीन पुत्रों और 10-12 समर्थकों के साथ हंगामा करने लगा। आरोप है कि उन्होंने न केवल लाभार्थियों को डराया-धमकाया बल्कि एमओ के साथ गाली-गलौज और हाथापाई भी की।
मारपीट के दौरान एमओ के कंधे में आई चोट
डीलर द्वारा मारपीट की घटना में एमओ के कंधे में चोट आई। जिसके लिए उन्होंने मुरलीगंज सीएचसी में इलाज भी लिया। एमओ के अनुसार, गोदाम की जांच के दौरान भी डीलर और उसके समर्थकों ने सहयोग करने से मना किया और साथ ही स्पष्ट रूप से धमकी दी कि देख लेंगे। बहुत जेल देखे हैं। शिकायत में चार लाभार्थियों के बयान भी संलग्न किया गया हैं। जिनमें अगस्त माह का राशन न मिलने की पुष्टि की गई है। एमओ ने अपने लिखित आवेदन में आरोप लगाया कि डीलर द्वारा एक माह का राशन गबन किया गया है। और जांच में बाधा डालते हुए मारपीट की गई। इस मामले में डीलर चंद्र किशोर यादव, उनके पुत्र मंटू यादव, अरविंद यादव, मिठ्ठू यादव समेत अन्य सदस्यों दुर्गेश यादव, रणवीर यादव और शंभू यादव के खिलाफ 7 एसी की सुसंगत धारा एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं मामले में पीडीएस विक्रेता चंद्र किशोर यादव ने बताया कि कार्डधारी से एमओ जबरदस्ती मेरे खिलाफ बयान ले रहे थे। एमओ के द्वारा गाली देने पर पब्लिक आक्रोशित हो गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें