उपभोक्ता की भारी भीड़ को संबोधित करते बीडीओ
उपभोक्ताओं से खचा-खच भरा कला भवन सिंहेश्वर
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड में घरेलू उपभोक्ताओं 125 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे को सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव उपभोक्ताओं से जुड़ कर फ्री बिजली की विस्तार से जानकारी दी। मालूम हो कि सिंहेश्वर प्रखंड में कुल चार जगहों पर संवाद कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें खचाखच भरे कला भवन में बीडीओ आशुतोष कुमार ने उपभोक्ता से भरे कला भवन के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सहित उपस्थित सभी उपभोक्ता और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। भीड़ को देखते हुए कला भवन के बाहर भी टीवी लगाया गया ताकि बाहर खड़े उपभोक्ता भी मुख्यमंत्री का संवाद सुन सके। वही मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में पंचायत भवन बैहरी पंचायत भवन, पंचायत भवन मानपुर और पंचायत सरकार भवन सुखासन में में भी हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ नीतीश कुमार को सुनने के लिए पहुंची। संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने ऐसी भीड़ की उम्मीद नही की थी।खचाखच भरे कला भवन के बाहर उपभोक्ताओं को बिठाया गया
उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखाई देते
इस वाबत बिजली विभाग के जेई कुनाल कुमार ने सरकार की घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा से लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस दौरान स्थल पर उपभोक्ताओं को जीरो बील वाले उपभोक्ताओं को विद्युत बिल वितरण किया गया। जिसमें उपभोक्ता संख्या 107304294641, 107304294618, 107310549791, 107304294604, 10710033022, 107310548051, 1071002203, 1071085829, 1071085843, 1071085836, 1071085831, 10731195316, 1071011675, 107102811, 1071093365, 1071041412 को उसका शुन्य बील का विपत्र दिया। शुन्य बिजली बिल का प्रपत्र के साथ उपभोक्ताओं के खिले खिले चेहरे
मौके अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, बीईओ चंदन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, उप प्रमुख मुकेश यादव, ईओ राजकुमार कुशवाहा, मुखिया जय कृष्ण शर्मा, अंगद साह, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, विंदेश्वरी राम, आफताब अहमद, सचिदानंद चौधरी, अशोक साह, बिजली विभाग से एसडीओ विजय कुमार, जय कृष्ण कुमार, संतोष कुमार भारती, दिलखुश कुमार, कौशल देव राम, अजय कुमार, सुभाष कुमार, आलोक कुमार, लालेश्वर रमानी, इंद्र कुमार चौधरी, मनोज राम, शिवजी राम, अशोक कुमार, ओसीम कुमार, एमआरसी राजेश कुमार, मन्नु कुमार, मनीष कुमार, बबलु कुमार, मनोज कुमार, दिवेस कुमार, राधे कुमार, राम प्रवेश कुमार, सुबोध कुमार, फुचेंदर कुमार मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें