अपराध की योजना बना रहे 3 शातिर के साथ मधेपुरा पुलिस
कोशी तक/ पुरैनी मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय, पटना और कोशी रेंज डीआईजी के आदेश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की।
गिरफ्तार बदमाश :
- रसूल टोला चंदा निवासी मो. फहीम उर्फ डीएसपी (38)
- औराय निवासी मो. अफताब (22)
- एक नाबालिग
बरामद सामान :
- दो देसी कट्टा
- एक जिंदा कारतूस
- एक फाइटर
- एक चाकू
- तीन मोबाइल
- चाभी का गुच्छा
- एक बाइक
- मो. बुलबुल के गैरेज से एक और कट्टा एवं कारतूस
कार्रवाई :
पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीन पीपरिया, दुर्गापुर के पीछे डायनेज के पास छापेमारी की। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने इसकी जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें