सावन के अंतिम सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक।


सिंहेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भारी भीड़ 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सावन की अंतिम सोमवारी पर मधेपुरा के सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सावन के रिमझिम बारिश के बावजूद 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्याय समिति ने रात 1:30 बजे ही पंडा द्वारा सरकारी पुजा के बाद बाबा का पट खोल अरघा लगा दिया गया। उसके बाद पूजा में छातापुर विधायक निरज कुमार बबलू, नीतु सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन, ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, आदि शामिल हुए। सभी को पुजारी लालबाबा और रधु बाबा ने पुजा कराया।सरकारी पुजा में शामिल एडीएम, एसडीओ, एएसपी अन्य बाबा का पुजा करते पत्नी के साथ एमएलए निरज कुमार बबलू 

 उसके बाद हर हर महादेव के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ का जलाभिषेक के लिए अनवरत सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बारिश के कारण सिंहेश्वर बाजार में मेन रोड पर जलजमाव से श्रद्धालुओं को परेशानी भी हुई। पहले तीनों सोमवारी के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखी गई। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। शिवगंगा पर झरना के बंद रहने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम बोट के साथ तैनात थे। भीड़ के कारण सिंहेश्वर में आवागमन पुरे दिन बाधित रहा 

जाम से हापता रहा बाबा नगरी 

सुबह से ही सिंहेश्वर मधेपुरा रोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम रहा। नारियल विकास बोर्ड और दुर्गा चौक पर भीड़ बढ़ने के बाबजूद वाहनों को नही रोके जाने के कारण नारियल विकास बोर्ड से शर्मा चौंक तक जाम की स्थिति बनती रही। पेट्रोल पंप, शर्मा चौक, रोड़ नंबर 18, में लगातार जाम के कारण लोगों को 2 मिनट का रास्ता घंटों में सफर करना पड़ रहा था। जाम की स्थिति ऐसी थी कि नारियल विकास बोर्ड से शर्मा चौंक, शर्मा चौक से मेला ग्राउंड मंदिर वायपास में पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जाम छुड़ाने के लिए एसडीओ संतोष कुमार लगातार प्रयास करते और उसका निरीक्षण करते रहे। वही स्थानीय लोगों ने भी सड़क पर उतर कर जाम हटाने में मदद करते रहे। शिवगंगा तट पर आरती का विहंगम दृश्य 

शिवगंगा आरती में उमड़ा जन सैलाब 

इससे पूर्व रविवार की रात मूसलाधार बारिश के बावजूद भव्य शिवगंगा तट पर संध्या में रिमझिम बारिश में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन की ओर से महाआरती सह शिव आराधना का भव्य आयोजन किया गया। जहा श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सीएचसी शिविर में श्रद्धालुओं का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी 

मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर रहा वरदान।

बाबा के जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और  डाक बम जल लेकर पहुंचे डाक बम के लिए सीएचसी सिंहेश्वर की ओर से लगा शिविर प्राण रक्षक साबित हुआ। सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ रविवार से ही मंदिर परिसर में शिविर का संचालन करते दिखे। संत गंगा दास भी सहयोग करते दिखे।लायंस क्लब सिंहेश्वर ने गंगाजल वितरण किया श्रद्धालुओं का सेवा करते श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन 

स्थानीय संगठनों ने भी निभाई जिम्मेदारी।

स्थानीय सामाजिक संगठन, लायंस क्लब, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन, युवा संघ और नया सवेरा फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। वही नारियल विकास बोर्ड के पास नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शर्बत की व्यवस्था व्यवस्था की गई थी।युवा संघ सिंहेश्वर के जाबांज युवक 

Post a Comment

और नया पुराने