कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- पतरघट थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने पस्तपार- कहरा मुख्य मार्ग पर एक पीकअप चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और 9 लाख 10 हजार नगदी लूटकर भाग गए।
आइए जानते हैं घटना की मुख्य बातें।
- घटना का विवरण: बदमाशों ने धबौली फिल्ड के पास पीकअप को ओवरटेक कर रोका और चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक कुमार को गोली मार दी। गोली उसके बांह में लगी। इसके बाद वे नगदी और एक मजदूर का मोबाइल लूटकर भाग गए।
- लूट की राशि : लोगों के बीच 9 लाख 10 हजार रुपये लूट की चर्चा है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बिहारीगंज के किराना व्यापारी विशाल भगत ने भी अभी तक आवेदन नहीं दिया है।
- पुलिस की कार्रवाई : एसडीपीओ आलोक कुमार, पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
- बदमाशों का तरीका : बदमाशों ने बाइक से घटना को अंजाम दिया, लेकिन उनके गिरोह में एक अल्टो कार भी होने की बात कही जा रही है। धबौली और कहरा के बीच सुनसान जगह बदमाशों के लिए सुरक्षित जगह बन गई है।
- चालक की हालत : जख्मी चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही घटना का उद्भेदन करने का दावा कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें