9 लाख 10 हजार लुट में सहरसा पुलिस की बड़ी सफलता, कार सहित 3 गिरफ्तार, लुट का मास्टरमाइंड पीकअप चालक ही निकला।

 

लुट में गिरफ्तार 3 अपराधी और बरामद रुपया, मोबाइल और लैपटॉप 


कोशी तक/ पतरघट सहरसा :- कहरा धबौली के बीच पीकअप चालक से 9 लाख 10 की लुट और पीकअप चालक की बांह में लगी गोली के मामले में सहरसा पुलिस को बड़ी सफलत मिली है। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुट में शामिल संदिग्ध ओलटो कार को  खंगाला गया। और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ घटना में शामिल 3 सहयोगियों के साथ 6 लाख 63 हजार, 3 मोबाइल और उस पैसे से खरीदे गए एक लैपटाप बरामद किया। वही एक अपराधी फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बबलु कुमार, नीतीश कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई। एक अपराधी फरार है। जिसके लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। वही मास्टरमाइंड पीकअप चालक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया की 24 घंटे के अंदर सहरसा पुलिस ने बड़ी घटना के उद्भेदन करने में सफल रहा।  एक फरार अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने