कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में 2025 बैच के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आइए जानते हैं कार्यक्रम की कुछ मुख्य बातें।
- कार्यक्रम का उद्घाटन : महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
- प्रेरणादायक संबोधन : प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें।
- विभागाध्यक्षों का संबोधन : सिविल, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियंत्रण, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।जिनमें सिविल विभाग से प्रो. कुनाल कुमार एवं प्रो. अखिलेश कुमार, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियंत्रण विभाग से प्रो. एहतशामुल हक़, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से प्रो. मिथलेश कुमार और यांत्रिक विभाग से प्रो. अजय गिरी सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षकों में प्रो. पंकज कुमार, प्रो. मितेश कुमार, प्रो. एस एन. राय एवं प्रो. नेहा मैम ने भी छात्रों को मार्गदर्शक एवं प्रेरणादायक बातें कहीं।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने मंच पर आकर गायन, नृत्य और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- वरिष्ठ विद्यार्थियों का सहयोग : महाविद्यालय के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- कार्यक्रम का समन्वय : फाइनल ईयर के छात्रों आयुष और अंकित ने नेतृत्व में पूरा आयोजन बिना किसी बाधा के सम्पन्न हुआ।
मंच संचालन कृति कोमल ने निभाई, सम्मान समारोह की व्यवस्था अतीशा, रितिका और सिमरन द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराई गई। व्यवस्थापन में शनि, सत्यम, केसरी और सुप्रीत ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। तकनीकी सहायता के क्षेत्र में अंकित, राहुल, आदित्य और हिमांशु शेखर का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल इंचार्ज प्रो. मनीष कुमार जायसवाल का योगदान अत्यंत प्रशंसनीय रहा। इस इंडक्शन प्रोग्राम ने न केवल छात्रों का स्वागत किया, बल्कि उन्हें प्रेरणा का स्रोत भी बना, जिसमें उन्होंने अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ की।
एक टिप्पणी भेजें