छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन देते स्वास्थ्य कर्मी
कोशी तक/ चौसा मधेपुरा:- मधेपुरा के चौसा के कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किया गया।
टीकाकरण अभियान की मुख्य बातें:
- टीकाकरण का उद्देश्य: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन का टीका लगाया गया।
- टीकाकरण अभियान: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा और प्रधानाध्यापक विजय पासवान की देखरेख में यह टीकाकरण अभियान चलाया गया।
- चिकित्सा पदाधिकारी की भूमिका: डॉ. पल्लवी भारती ने छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन के लाभ और सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
- टीकाकरण की प्रक्रिया : एएनएम उषा कुमारी, तन्नू कुमारी और प्रतिमा कुमारी द्वारा टीकाकरण किया गया।
- छात्राओं की संख्या: विद्यालय में 124 छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन टीकाकरण दिया गया।
आगे की कार्रवाई:
- अभिभावकों से अपील: बीईओ श्री झा ने छात्राओं के अभिभावकों से आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की।
- जागरूकता और वैक्सीनेशन : बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि कैंसर के प्रति समय रहते जागरूकता और वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम सुरक्षा उपाय है।
चौसा से नौशाद आलम
एक टिप्पणी भेजें