श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं की सेवा तन मन झोंक दिया।

 श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य घायलों की सेवा में जुटी श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- दुसरी सोमवार को श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं की सेवा में तन मन सब झोंक दिया। हालात यह बन गया है कि सेवा का दुसरा नाम श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन कहा जाने लगा है। सिंहेश्वर वासियों में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने समाज में सेवा एक ऐसा विश्वास जमा दिया है। कि उस पर सभी  लोगों का एक अटूट विश्वास हो गया है। पर्यावरण संरक्षण की बात हो तो श्रृगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन नजर आता है। सांस्कृतिक धरोहर बचाने की बात हो तो श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सामने दिखता है। किसी को स्वास्थ्य सेवा की जरूरत है तो श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ही नजर आता है। खुनी की जरूरत है तो श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को याद करो। किसी के यहा समाजिक कार्यों में बुलाए बीन बुलाए पहुंचने वाला एक ही नाम श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन नजर आता है। सावन के सोमवार को भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं के बीच लगातार शर्बत वितरण और डाक बम एवं कांवरिया के सेवा का अद्भुत नजारा दिखता है। तो वह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन का शिविर है। जहा बड़े ही मनोयोग से थके-हारे और घायल बम और डाकबम, कांवरियों की सेवा लगे रहते हैं। कोई  थके-हारे बम का मालिश करता है। कोई उसके जख्म पर मलहम लगाता है। वही संगीत की की धुन पर कांवरिया गर्म पानी में पैर रख कर शिविर में बाबा को याद कर मस्ती में झुमकर सभी थकान भुल जाते हैं। मौके पर संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, मनीष मोदी, सोनू भगत, सत्यम कुमार, मुकेश रावत, अक्षय कुमार, अभिषेक सोनी, राजू स्वर्णकार, गौरव झा, सुधीर कुमार मंडल, दिनेश कुमार मंडल, अशोक कुमार, बमबम कुमार, देव कुमार, विद्यासागर, रवि शंकर कुमार, कन्हैया कुमार, बसंत यादव, खुश्बू कुमारी, मिलन झा, राम कुमार, उज्जवल कुमार, शिवम कुमार, विष्णु गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, बिट्टू चौरसिया, प्रिंस कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم