दुसरी सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ को 1 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।

 

बाबा के जलाभिषेक के लिए उमड़ी भारी भीड़ 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सावन की दुसरी सोमवारी को 1 लाख श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव बाबा सिंहेश्वर नाथ का दर्शन और जलाभिषेक किया। इस दौरान बाबा सिंहेश्वर नाथ के परिसर रविवार से ही खचाखच भरा हुआ था। अहले सुबह लगभग 1.30 बजे सरकारी पुजा में न्यास सचिव डीडीसी अनील बसाख, एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मुख्यालय मनोज मोहन, एडीएम अरूण कुमार, डीएसपी यातायात चेतनानंद झा, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, न्यास प्रबंधक सह वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार के साथ पुजारी लालबाबा, रधु बाबा के साथ कई अधिकारी शामिल थे। हालांकि विधि व्यवस्था की त्रुटी के कारण सरकारी पुजा में अनावश्यक उमड़ी भीड़ के कारण अधिकारियों को पुजा करने में परेशानी महसूस हुई। सरकारी पुजा के बाद मंदिर का पट खोल अरघा लगा दिया। मंदिर का अरघा लगते ही बोलबम और हरहर महादेव की जयकारे के साथ श्रृद्धालुओं का सैलाब भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। और अरघा में जलाभिषेक करते अपने को धन्य मानते रहे। लगभग 2 बजे से सुबह 5 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ एक रंग रही। उमस और गर्मी के बावजूद लोगों की भीड़ जलाभिषेक के लिए आते रहे। 

भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन फिर सफल रहा।

श्रावणी मेला के दुसरे सोमवार पहले सोमवार से कम भीड़ के बाबजूद जलाभिषेक को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में जगह जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मुस्तैद थे। हालांकि आज भी डाक बम के लिए कोई विषेश व्यवस्था नही की गई थी। उसे भी लाईन में लगा दिया जाता था। मंदिर परिसर में लगा सीएचसी सिंहेश्वर का स्वास्थ्य शिविर 

स्वास्थ्य विभाग की इस वर्ष पुरी तरह व्यवस्थित।

सिंहेश्वर के श्रावणी मेला में इस बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरे साजों समान और लाव लश्कर के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे थें। पहले सोमवार की तरह इस सोमवार को भी व्यवस्था पुरी तरह दुरूस्त नजर आ रहा था। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया की सावन के दुसरे रविवार से ही शिविर लगाया गया है। सोमवार को 1 बजे तक 678 मरीजों का इलाज किया गया है। वही वायपास के पास गेट पर लगे स्वास्थ्य शिविर में 153 लोगो का इलाज किया गया। जिसमें डा. एजाज अहमद, डा. सोनी कुमारी, बीएचएम पियूष वर्धन, रुपेश कुमार, सीएचओ अंशु प्रिया, निवेदिता कुमारी, आकाश मेधवाल, शशी कुमार, बेबी कुमारी, पुनम कुमारी, मंजू सिंहा, नितु कुमारी, रजनी कुमारी, चंदा कुमारी, अजय कुमार, संजु कुमारी, संगीता कुमारी, अमृता कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी सिंह, कृति प्रिया, सभी ईएमटी और विश्व नशा उन्मूलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत गंगा दास शामिल थे।लायंस क्लब, फेमिना क्लब सिंहेश्वर फल वितरण करते 

लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर और फल वितरण किया। 

सावन के सोमवार की भीड़ को देखते हुए हर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लायंस क्लब सिंहेश्वर ने और लायंस क्लब फेमिना ने मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया। और पर्व करने वाले श्रद्धालुओं के बीच फल के रूप में केला का वितरण किया। जिसमें लायंन जोनल चेयरपर्सन डा. आरके पप्पू, सिंहेश्वर के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, डा. संजय कुमार, डा. प्रमोद दुवेदी, मनीष सर्राफ, इंद्र नील घोष, ओम श्रीवास्तव, सुधाकर पांडे, बबलू कुमार, डा.आनंद, अरविंद प्राणसुखका, अनिल भगत, सचिव राकेश रंजन, उपाध्यक्ष संजीव भगत, रंजन कुमार, मुकेश शर्मा, मुकेश साह, शंकर कुमार, फेमिना से प्रो. राधा कुमारी, विष्णु प्रिया, जुली कुमारी, पुजा कुमारी, खुशबू कुमारी, संगीत कुमारी, रेणु प्राण सुखका, वीणा देवी, खुशबू शर्मा, सहित कई शामिल थे।

शिवगंगा पर श्रद्धालु ले रहे हैं झरनें का मजा। 

शिवगंगा को पांडाल से पुरी तरह से सजाया संवारा गया है। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु शिवगंगा पर लगे झरना का लुफ्त उठा रहे हैं। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

जगह तैनात थे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी।

श्रावणी मास के विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए नारियल विकास बोर्ड से सिंहेश्वर मंदिर तक जगह जगह पुलिस प्रशासन तैनात थे। 

यातायात की व्यवस्था से अच्छी दिखी।

बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन और पुजन इस बार श्रद्धालुओं को इस बार यातायात की व्यवस्था भी अच्छी दिखी। इस बार नारियल विकास बोर्ड पर जबरन बाईक सवार को नही रोक कर शर्मा चौक से मेला ग्राउंड की तरफ मोड़ दिया गया। जिससे लोगों की परेशानी में कमी आई। हालांकि पार्किंग से ज्यादा वसुली की शिकायत श्रद्धालु करते दिखें। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाईक लेकर अधिकांश श्रद्धालु आते हैं। इसलिए बाइक का पार्किंग दर 10 रूपया से ज्यादा नही होना चाहिए। 

पुजारियों का हाल फिर रहा बेहाल

बाबा मंदिर में बेरिकेडिंग के कारण बाबा मंदिर का पुजारियों का हाल आज भी बेहाल रहा। अधिकांश पुजारी यत्र यत्र घुमते दिखे। कुछ पहले की तरह मंदिर रोड में रोड पर ही टेबुल लगा कर चंदन टीक लगाते दिखे।पीएनबी के द्वारा मिनरल वाटर वितरण किया गया पीनबी बैंक के मिनरल वाटर वितरण में सहयोग करते लायंस क्लब 

पीएनबी ने 10 हजार बोतल पानी का वितरण किया।

पंजाब नेशनल बैंक ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए पहले सोमवार से पहले जहा श्रद्धालुओं की प्यास के लिए 90 लीटर का आरओ लगवाया। वही दुसरे सोमवार को 10 हजार मिनरल वाटर के बोतल का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया। यह सेवा जीएम बंजारा, सीएच अमित राउत के निर्देशों पर किया गया। इस पुनीत कार्य में शाखा सिंहेश्वर के शाखा प्रबंधक मनमोहन झा, अभिषेक रंजन, विकाश कुमार, विश्वविजय कुमार, शशिभूषण कुमार, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, मधेपुरा शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज कुमार, अमित कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, विलास कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रमेश निराला ने अपना सहयोग दिया। टीम का नेतृत्व पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसर एसोसिएशन एआईपीएनबीओए के सचिव नीरज कुमार यादव ने किया।


Post a Comment

أحدث أقدم