श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे युवा संघ।

 

युवा संघ के युवा श्रद्धालुओं की भीड़ को दिशा देते 
युवा संघ के सदस्य डाक बम और कांवरियों पर पानी डालते 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने में समाजिक संगठन युवा संघ के युवाओं ने बड़ी भूमिका निभाई। युवा संघ के कार्यकर्ता स्वयंसेवक बनकर मंदिर परिसर में तैनात हो श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। उन्होंने प्रवेश द्वार निकास द्वार मैया मंदिर और भी कितनी जगहों पर व्यवस्था की  कमान संभाल रखी थी। आपात स्थिति में बीमार भक्तों को चिकित्सा सहायता दिलाने और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने और समुदाय के प्रति समर्पण की भावना उनमें में दिखी। युवाओं ने अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपना काम  को अंजाम दिया। मौके पर युवा संघ अध्यक्ष पंकज भगत, हरि ओम चौधरी, मोहन कुमार, हिमांशु कुमार, राजू मेहरा, घनश्याम कुमार, सावन कुमार, रवि कुमार, शुभम कुमार, आशीर्वाद कुमार, पंकज महतो, विनय कुमार, गौरव कुमार, सुमन सोनी, राजा कुमार, धीरज गोस्वामी, अभिषेक कुमार, मनी जयसवाल शशि नंदन शामिल थे। 

Post a Comment

أحدث أقدم