सीएचसी कर्मी का ड्यूटी के समय बाईक की चोरी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सीएचसी सिंहेश्वर के एक कर्मी की बाईक सीएचसी परिसर से उच्चकों ने गायब करने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सीएचसी सिंहेश्वर में डीईओ के पद पर कार्यरत सहरसा जिला के भेलवा निवासी मंतोश कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे अपने बहनोई मधेपुरा जिला के मलिया निवासी पवन कुमार का बाईक बीआर 43 एच 2890 काला रंग का सुपर स्पलेंडर बाईक से सीएचसी आए और वहा लगा कर ड्यूटी पर काम करने लगे। जब ड्यूटी खत्म हुआ जाने लगे तो देखा वहा पर बाईक नही है। इस बाबत सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें