सरकारी पुजा करतें डीआईजी, डीएम, डीडीसी, एसडीओ
जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सावन की पहली सोमवारी को 1 लाख श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान बाबा सिंहेश्वर नाथ के परिसर खचाखच भीड़ को देखते हुए लगभग 1.30 बजे सरकारी पुजा में डीआईजी, डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनील बसाख, एएसपी प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मुख्यालय मनोज मोहन, एसडीओ संतोष कुमार, एडीएम अरूण कुमार, डीएसपी यातायात चेतनानंद झा, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, न्यास प्रबंधक संतोष कुमार के साथ पुजारी लालबाबा, रधु बाबा, कन्हैया बाबा के साथ कई अधिकारी शामिल थे। पुजा के बाद मंदिर का गेट खोल दिया। मंदिर का गेट खुलते ही गर्भगृह तक हरहर महादेव की जयकारे के साथ श्रृद्धालुओं का सैलाब भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। और अरघा में जलाभिषेक करते अपने को धन्य मानते रहे। लगभग 2 बजे से सुबह 5 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ एक रंग रही। रात में सावन की फुहार ने लोगों को राहत दी। श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर तक चला।चप्पे-चप्पे पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी
भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन सफल रहा।
श्रावणी मेला के पहले सोमवार को जलाभिषेक को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में जगह जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात थे। हालांकि पहली बार युवा पुलिस कर्मियों का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति आत्मीयता से भरा हुआ रहा। हालांकि जानकारी के अभाव में डाक बम को भी लाईन में लगा देने से अफरातफरी का माहौल बना था। जिसे बाद में दुरूस्त कर लिया गया। पानी पानी को मोहताज मंदिर परिसर में लगा आरओ
मंदिर परिसर में लगा आरओ फेल।
मंदिर परिसर में लगा 4 में से दो आरओ फेल रहे। और एक आरओ से बहुत ही धीमा रफ्तार से पानी निकल रहा था। अगले साल बड़े ही तामझाम के साथ पीएचईडी मंत्री निरज कुमार बबलू ने घोषणा की थी की श्रावणी मेला में एक भी श्रद्धालु को बोतल का पानी नही खरीदना पड़ेगा। लेकिन हुआ इसके उलट। इस बार तो पीएचईडी का सप्लाई पानी भी श्रद्धालुओं को नसीब नही हुआ। धन्य हो पंजाब नेशनल बैंक का आरओ जो अंत तक श्रद्धालुओं की सेवा में डटे रहा। श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की उत्तम व्यवस्था।
सिंहेश्वर के श्रावणी मेला में इस बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरे साजों समान और लाव लश्कर के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे थें। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया की रविवार से ही शिविर लगाया गया है। सोमवार को 1 बजे तक 773 मरीजों का इलाज किया गया है। वही वायपास के पास गेट पर लगे स्वास्थ्य शिविर में 109 लोगो का इलाज किया गया। जिसमें सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार, डा. एजाज अहमद, बीएचएम पियूष वर्धन, रुपेश कुमार, सीएचओ अंशु प्रिया, निवेदिता कुमारी, आकाश मेधवाल, शशी कुमार, बेबी कुमारी, पुनम कुमारी, मंजू सिंहा, नितु कुमारी, रजनी कुमारी, चंदा कुमारी, प्रेम शिला कुमारी, अजय कुमार, संजु कुमारी, संगीता कुमारी, अमृता कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी सिंह, कृति प्रिया, और विश्व नशा उन्मूलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत गंगा दास शामिल थे।लायंस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में तैनात चिकित्सक
गंगाजल जल वितरण में शामिल लायंस क्लब के सदस्य
लायंस क्लब सिंहेश्वर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर।
सावन के सोमवार की भीड़ को देखते हुए हर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लायंस क्लब सिंहेश्वर ने और लायंस क्लब फेमिना ने मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया और मंदिर में गंगाजल का वितरण किया। । जहा मधेपुरा के दिग्गज चिकित्सकों की टीम तैनात थी। जिसमें लायंन जोनल चेयरपर्सन डा. आरके पप्पू, सिंहेश्वर के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, डा. संजय कुमार, डा. गोपाल यादव, डा. रमन कुमार, डा. आनंद, डा. चंदन, अरविंद प्राणसुखका, दिलीप खंडेलवाल, अनिल भगत, सचिव राकेश रंजन, उपाध्यक्ष संजीव भगत, रंजन, मुकेश, शंकर फेमिना से पुजा कुमारी, खुशबू कुमारी, संगीत कुमारी, रेणु प्राण सुखका सहित कई शामिल थे।शिवगंगा पर चल रहे झरना का मनोरमा दृश्य
शिवगंगा पर श्रद्धालु ले रहे हैं झरनें का मजा।
शिवगंगा को पांडाल से पुरी तरह से सजाया संवारा गया है। जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु शिवगंगा पर लगे झरना का लुफ्त उठा रहे हैं। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है।
जगह तैनात थे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी।
श्रावणी मास के विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह पुलिस प्रशासन तैनात थे। जिसके लिए पुलिस पदाधिकारियों ने सुबह से ही पहुचकर व्यवस्था में जुटे रहे।
यातायात की व्यवस्था से अच्छी दिखी।
बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन और पुजन इस बार श्रद्धालुओं को इस बार यातायात की व्यवस्था भी अच्छी दिखी। इस बार नारियल विकास बोर्ड पर जबरन बाईक सवार को नही रोक कर शर्मा चौक से मेला ग्राउंड की तरफ मोड़ दिया गया। जिससे लोगों की परेशानी में कमी आई।
ड्यूटी से नदारद दिखे अधिकतर न्यास सदस्य।
सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लेकर न्यास द्वारा सदस्यों को तैनात किया गया था। लेकिन अधिकतर सदस्य अपनी सेवा देते नही देखा गया। कुछ आए भी तो बाबा को प्रणाम कर चलते बने। वही कोषाध्यक्ष दिलिप खंडेलवाल, विजय सिंह और रोशन ठाकुर मंदिर में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करते दिखे। हालांकि न्यास सदस्यों की ड्यूटी लगाना खासे चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे प्रशासन दोषी मान लिया उसे भी ड्यूटी पर तैनात कर दिया।मंदिर रोड में टेबुल लगा कर रोजी-रोटी का जुगाड करते पुजारी
पुजारियों का हाल रहा बेहाल
बाबा मंदिर में बेरिकेडिंग के कारण बाबा मंदिर का पुजारियों का हाल इस बार भी बेहाल रहा। पुजारी यत्र यत्र घुमते दिखे। कुछ मंदिर रोड में रोड पर ही टेबुल लगा कर चंदन टीक लगाते दिखे। गंगाजल जल लेकर आने वाले कांवरिया को जल अभिमंत्रित करने के लिए पुजारी और जगह नही मिल रहा था। इस दौरान बाबा मंदिर के भीभीआईपी पंडा तो ना चंदन लगा सके ना ही मंदिर में श्रद्धालुओं को पुजा करा सके। वही अधिकतर पंडा जी निराश होकर घर जाना ही उचित समझे।
पीएचईडी विभाग ने किया सत्यानाश।
श्रावणी मेला में होने वाले भीड़ को देखते हुए जब सभी विभाग पुर्व से अपनी अपनी तैयारी कर रहे थें। पीएचईडी विभाग समस्त सिंहेश्वर वासियों की शिकायत के बाबजूद पीएचईडी विभाग चैन की बंशी बजा रहा था। अधिकारियों के फोन को भी लगातार अनसुना करना उनकी आदत में शुमार सा हो गया है। 11 जुलाई को एनएच 106 के रिसाव को ठीक करने के बाद आश्चर्य जनक 8 दिन पुर्व ठीक कराया मोटर के जलने की बात कही गई। इसमें कितनी सच्चाई है किसी के समझ में नहीं आया। 4 दिन बाद सोमवार को श्रावणी माह की भीड़ को देखते हुए भी पीएचईडी ने कोई नोटिस नहीं लिया। और ना ही दुसरा मोटर नही लगा। हालांकि लोगों का कहना है पहले 25 एचपी का मोटर लगा हुआ था। जिसे बदल कर साढ़े 17 एचपी का मोटर लगा दिया है। तब से सिंहेश्वर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी नही आने से कई शरबत के सेवा शिविर भी बंद हो गए। श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य
सामाजिक संगठनों ने की श्रद्धालुओं की सेवा।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरिया, डाकबम और श्रद्धालुओं की सेवा की। जहा सबसे ज्यादा लोगों को भीषण गर्मी में पानी की जरूरत को शर्बत पीला कर पुरा किया। थके-हारे डाकबम और कांवरियों मालिश, दर्द निवारक स्प्रे, गुलकोज का वितरण किया। वही युवा संघ भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।श्रद्धालुओं के लिए नया सवेरा फाउंडेशन का महाप्रसाद भंडारा
नया सवेरा फाउंडेशन ने महाप्रसाद का चलाया लंगर।
वही नया सवेरा फाउंडेशन ने कोई भी श्रद्धालु भुखा नही रहे इसके लिए प्रतिमा सिंह धर्मशाला में पुरे दिन महा प्रसाद का लंगर चलाया। महा प्रसाद में उमा डेंटल किल्नीक के डा. अनुराग भगत और प्रसिद्ध समाजसेवी कोमल कुमारी ने देर शाम तक महा प्रसाद का वितरण किया।
एक टिप्पणी भेजें