होटल संचालक ज्योतिष रजक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

 होटल संचालक ज्योतिष हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार 



कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने होटल संचालक ज्योतिष रजक की हत्या के मुख्य आरोपी नितीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। नितीश कुमार के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

हत्या की घटना

- दिनांक 27 मई 2025 को मध्य रात्रि में चांदनी चौक के पास होटल संचालक ज्योतिष रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्रवाई

- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- पुलिस ने नितीश कुमार के पास से घटना के समय पहने गए चप्पल भी बरामद किए हैं।

- आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

आरोपी का अपराधिक इतिहास

- नितीश कुमार पर पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसमें वह आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी है।

Post a Comment

और नया पुराने