कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- कृषि निदेशक, बिहार पटना के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय ने टॉप-40 यूरिया क्रेताओं का भौतिक सत्यापन करने के लिए संयुक्त जांच टीम का गठन किया। टीम ने 15 टॉप-40 यूरिया क्रेताओं की जांच की, जिसमें एक खुदरा उर्वरक विक्रेता के द्वारा यूरिया वितरण में अनियमितता पाई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए में. जय महादेव ट्रेंड्स प्रोपराइटर मुकेश कुमार बराही आनंदपुरा उदाकिशुनगंज का उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। जिलाधिकारी महोदय ने शेष बचे टॉप-40 यूरिया क्रेताओं का भौतिक सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण करने और दोषी यूरिया विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु
- एक खुदरा उर्वरक विक्रेता के उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है।
- जिलाधिकारी महोदय ने शेष बचे टॉप-40 यूरिया क्रेताओं का भौतिक सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
- दोषी यूरिया विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम की भूमिका
- संयुक्त जांच टीम ने 15 टॉप-40 यूरिया क्रेताओं की जांच की।
- जांच में एक खुदरा उर्वरक विक्रेता के द्वारा यूरिया वितरण में अनियमितता पाई गई।
आगे की कार्रवाई
- शेष बचे टॉप-40 यूरिया क्रेताओं का भौतिक सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
- दोषी यूरिया विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق