दो बाईक की टक्कर में एक बाईक सवार की घटनास्थल पर मौत।

 

शव के साथ विलाप करते परिजन 



कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:- शंकरपुर में दो बाईक की टक्कर में एक बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बुधवार को दो मोटरसाईकिल के टक्कर हो  गई। जिसमें एक मोटरसाईकिल सवार सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नंबर 5 निवासी जगदेव सरदार के पुत्र गोविन्द सरदार 48 वर्ष की मौत  हो गई। इस बाबत परिजनों ने बताया कि मृतक गोविन्द सरदार मोटरसाईकिल से मटकुरिया से अपने  साली के यहा बारियाही जा रहा था। उसी  दौरान दुसरी ओर से तेज गति से आ रहे मोटरसाईकिल सवार ने उसे टक्कर  मार दी। वहीं मोटरसाईकिल सवार ठोकर मारने के बाद वहा से मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया। लोगो ने घटना कि जानकारी तत्काल शंकरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। 

Post a Comment

أحدث أقدم